Loading

संवाददाता-मुकेश सोनी

सोनभद्र। रविवार को म्योरपुर खेल मैदान पर ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने श्री बजरंग प्रदर्शनी व मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने कहा कि इस प्रदर्शनी मेले से एक माह तक लोगों का मनोरंजन होगा, क्योंकि म्योरपुर 22 गांव का केंद्र है इसलिए यह मेला लोगों के लिए इस कोरोना काल में मनोरंजन का एक साधन बनेगा। इस दौरान मेले का अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पूरे एक महीने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। यहां विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट सामानों के अलावा झूले की कड़ी में कोलंबस, ब्रेक डांस, चरखी झूला, मौत का कुआं, कार झूला, जंपिंग सर्कस, मीना बाजार आदि मनोरंजन के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इस प्रदर्शनी एवं मेले में कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल, गौरीशंकर सिंह, सोना बच्चा अग्रहरी, नागवंत जायसवाल, सुजीत अग्रहरी, महेश जायसवाल, अंकित जायसवाल, अमित रावत, दीपक अग्रहरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।