(सोनभद्र कार्यालय)
रेणुकूट। आज दिनांक 30 अप्रैल को ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के सीएसआर विभाग द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से लोगों को बचाव हेतु संस्थान द्वारा अंकित ग्राम सभा रनटोला, खैराही, कुरमहा व गंभीरपुर के ग्राम प्रधानों, सदस्यों, सफाई कर्मियों व अन्य ग्रामीण जनों में कुल करीब 200 फेस मास्क का वितरण किया गया।
उक्त वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया तथा ग्रामीणो को हमेशा एक दूसरे से 2 मीटर की दूरी बनाकर रहने एवं फेस मास्क का हमेशा उपयोग करने हेतु प्रेरित भी किया गया।
यह कार्यक्रम ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख एस.एन शास्त्री एंव मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह की देख-रेख में संपन्न हुआ।