Loading

किशन पाण्डेय/7007307485

रेणुकूट(सोनभद्र)। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख एस एन शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के देखरेख में संचालित सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत करोना कोविड-19 नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु अनवरत रूप से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत देश विदेश में फैले करोना कोविड-19 नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु संस्थान द्वारा गठित आपदा प्रबंधन की टीम बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है। उक्त की कड़ी में आज संस्थान के सी एस आर विभाग एवं म्योरपुर के राजकीय पीएचसी केंद्र सिंदूर के आपसी सहयोग से ग्रामसभा सिंदूर कुंवारी में एक महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त शिविर में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा करोना कोविड-19 नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु कुल करीब 105 महिलाओं को सेनेटरी पैड, आयरन और कैल्शियम की दवाओं के साथ साथ फेस मार्क्स, नीम साबुन का वितरण किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अमर सिंह द्वारा हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, साबुन या सैनिटाइजर द्वारा हाथ को साफ रखना एवं फेस मार्क्स का प्रयोग करना जैसे अनेकों उपायों के बारे मे भी जागरूक किया गया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रीता देवी, उर्मिला पांडे, निशा कुमारी, संध्या, सपना, प्रमिला देवी के अलावा रामकेवल, राम भगत यादव, संतोष कुमार, रमेश शर्मा, रामाशीष आदि लोग उपस्थित रहे। संस्थान द्वारा किए गए इस प्रकार के कार्यक्रम से स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन कुंवारी (सिंदूर) सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीण जनों कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा धन्यवाद दिया गया।