Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

रेणुकूट। ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट द्वारा सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के विदाई समारोह का आयोजन मानव संसाधन विभाग की देख-रेख में संस्थान के कैन्टीन भवन में काविड-19 के प्रोटोकॉंल का पालन करते हुये किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के तकनीकि प्रमुख आर०डी०साहू, आर०के०पाठक -प्रमुख (पावर), असीम कुमार दत्ता – विभागाध्यक्ष-मानव संसाधन, प्रभात कुमार पाण्डेय – प्रमुख (कार्मिक विभाग) द्वारा सेवा निवृत्त हुए स्थायी कर्मचारी सहेन्द्र ठाकुर आपरेटर – क्लोरिन प्लान्ट एवं कन्हैया लाल (हाउस कीपिंग) को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा उन सभी के शेष जीवन में भी स्वस्थ्य एवं खुशाल रहने की शुभकामनायें दी गयी। महोदयों द्वारा अपने – अपने सम्बोधन में सेवा निवृत हुये कर्मचारियों द्वारा कम्पनी में किये गये उनके कार्यों की विषेशताओं पर प्रकाष डाला गया। तत्पष्चात् सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों द्वारा भी स्वस्थ्य व सुरक्षित रुप से सेवा निवृत्त होने पर कम्पनी के प्रति अपना-अपना आभार प्रकट किया गया। उक्त अवसर पर संस्थान के राकेश सिंह, पी०सी०मौर्या, अजय नाथ, अखिलेष कुमार पाण्डेय, सुभास चन्द्र मिश्रा, अमर सिंह व श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगणों मे राकेश कुमार पाण्डेय,चन्दा लाल यादव, राम बिलास गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिक पदाधिकारियों द्वारा भी विदाई समारोह का आयोजन करने के लिए प्रबन्धन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया तथा अपने साथीयों को सुरक्षित व स्वस्थ्य सेवा निवृत्त होने पर शुभकामनायें दी गयी। समारोह का संचालन मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।