Loading

● ग्रामिणों ने जागरूकता कार्यक्रम को लेकर ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट के CSR का जताया आभार

रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट की इकाई प्रमुख एस.एन. शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के देख-रेख में संचालित सी.एस.आर (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत करोना (कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु अनवरत रूप से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत देश-विदेश में फैले कोरोना नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु संस्थान द्वारा गठित आपदा प्रबंधन की टीम बढ़-चढ़कर कर कार्य कर रही है। उक्त की कड़ी में आज संस्थान के सीएसआर (CSR) विभाग एवं स्थानीय म्योरपुर के राजकीय (PHC) केंद्र-सिंदूर (मकरा) के आपसी सहयोग से रिहंद बांध के पास में स्थित ग्राम सभा सिंदूर (मकरा) के पहाड़ियों के किनारे बसे हुए ग्राम बिजलीझरियां में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। शिविर में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु करीब 95 महिलाओं को सेनेटरी पैड, आयरन व कैल्सियम की दवाओं के साथ-साथ फेश मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अमर सिंह द्वारा हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, साबुन या सेनेटाईजर द्वारा हाथ अच्छी तरह से साफ रखने एवं फेस मास्क का प्रयोग करने जैसे अनेकों उपायों के बारे में भी बताकर जागरूक किया गया। ग्राम प्रधान सीता यादव ने कहां कि इस महामारी में लोग एक दूसरे से दूर-दूर भाग रहे है कोई किसी की जल्द मदत नही करना चाहता ऐसी स्थिती में कंपनी के सीएसआर द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है।

इस जागरूकता कार्य को देख ग्रामिणों ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के CSR के अन्तर्गत हो रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।