Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

● पर्यावरण से वातावरण होगा शुध्द: प्रभात पाण्डेय

● ग्रामीण क्षेत्रो में CSR के कार्यो की हो रहा सराहना

रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख एस.एन.शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख कृष्ण गोपाल गनेरीवाल तथा कार्मिक विभाग के प्रमुख श्री प्रभात पांडेय जी के मार्गदर्शन में संचालित सी.एस.आर कार्यक्रम के अंतर्गत नैतिक सामाजिक एवं सुरक्षित पर्यावरण संबंधित जिम्मेदारियों का प्रभावी रूप से निर्वहन करते हुए संस्थान के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अंगीकृत गांवो का पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने हेतु प्रतिष्ठान द्वारा जनपद सोनभद्र के म्योरपुर विकास खंड में स्थित मां मैत्रायणी इंटर कॉलेज में 500 ग्रामसभा खैराही में 400 दक्षिण इंटर कॉलेज में 500 ग्राम सभा रनटोला में 400 ग्राम सभा किरवानी में 400 ग्राम सभा कुसमहा में 400 ग्राम सभा गंभीरपुर में 400 इस प्रकार कुल 3000 फलदार पौधों का रोपण किया गया रोपण कार्यक्रम दोनों स्कूल के बच्चों सहित विकासखंड बभनी के एडीओ पंचायत श्री राम दर्शन यादव एवं मां मैत्रायणी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शेषनाथ तिवारी दक्षिणांचल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एस के पांडेय तथा ऋषि कांत पांडेय दक्षिणांचल इंटर कॉलेज बभनी के प्रबंधक के अलावा ग्राम प्रधानों में दिनेश कुमार जायसवाल संत लाल सीता राम के अलावा ग्रासिम इंडस्ट्रीज के मुख्य सुरक्षा अधिकारी धारा सिंह एवं पर्यावरण विभाग के प्रबंधक विनय कुमार यादव के अलावा संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान एडीओ पंचायत राम दर्शन यादव द्वारा वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही रोपित पौधों को अधिक से अधिक संख्या में बचाने के लिए सभी को प्रेरित भी किया गया संस्थान के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जो बच्चे अपना पौधा को स्वस्थ अवस्था में बचाएगा उन्हें सीएसआर विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा कार्यक्रम की सफलता पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी की मंगल कामना सहित आभार व्यक्त किया गया।