(सोनभद्र कार्यालय)
रेनुकूट/सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे परिवार संपर्क अभियान के तहत जनपद के सभी जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने बूथ पर जाकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के 3 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर संबंधित पत्र को घर-घर जाकर देने के साथ ही केंद्र सरकार व प्रदेश के सरकार की उपलब्धियों को बताने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा आई टी विभाग व रेनुकूट नगर पंचायत के नव नियुक्त सभासद राज वर्मा द्वारा अपने बूथ संख्या 298 रेनुकूट पर घर-घर जाकर लोगों को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का पत्र दिया गया। इसके साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क व साबुन वितरीत किया गया ।राज वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दूसरे पंचवर्षीय काल के प्रथम वर्ष में अनेक ऐसे निर्णय लिए हैं जो भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। देश दशकों बाद पूर्ण बहुमत की सरकार दूसरी बार हनाई है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी, सेक्टर संयोजक आशीष मिश्रा, सेक्टर प्रभारी राजेश चौधरी, पूर्व मंडल मंत्री हेमंत सिंह राणा, पूर्व मंडल संयोजक रोहित वर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।