Loading

राजाराम/म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलियारी मे बहू ने ससुर को जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलबस उम्र 38 वर्ष पत्नी रामचंद्र ग्राम बलियारी ने अपने ससुर परशिधन राम गोड़ 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय झनकू राम से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था कि अचानक गुस्से में आकर बहु ने अपने ससुर के पास रखें हल के फार से गले पर वार कर दिया जिससे ससुर घायल हो गया इसके बाद लगभग पांच घंटे के बाद घायल वृद्ध को परिजनों ने लेकर सीएचसी म्योपुर आए जहां उपस्थित चिकित्सकों ने वृद्ध की हालत देखते ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वृद्ध का ज्यादा रक्त स्राव हो जाने से रास्ते में ही मौत हो गई परिजन वृद्ध के शव को घर ले आए इसके बाद किसी ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पर मय फोर्स के साथ पहुंचे म्योर पुर थाना प्रभारी राजेश मौर्या ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर तत्पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दूध्धी ही भिजवा दिया आरोपी बहू पर 70 / 20 धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए वहीं घटना के बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव तथा सीओ आशीष यादव घटनास्थल पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।