Loading

ईश्वर जायसवाल-(डाला)

डाला। चोपन विकास खण्ड मे हुए घोटाले की जांच के दौरान गुमराह करने को लेकर कोटा के पंचायत सचिव पर भड़क उठे अपर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर ने कोटा सेकेट्ररी पंकज मौर्या के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की बात कहकर किया तलब। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर सायं कोटा ग्राम पंचायत की फाइनल जांच के दौरान कोटा प्रधान पुत्र व कोटा सेकेट्ररी द्वारा जिन कार्यों की जांच होनी थी उनको न दिखाकर जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे,जिसको लेकर शिकायत कर्ताओं आपत्ति जताई और मौके पर काम लोकेशन के अनुसार जांच करने की बात कही तो लोकेशन का नाम व स्थान वहीं मिला। इसी बात को कोटा सेकेट्ररी द्वारा गुमराह किए जाने के मामले को लेकर जांच अधिकारी एडीएम सोनभद्र नाराज हो गए और प्रधान पुत्र व कोटा सेकेट्ररी को फटकार लगाई और कोटा सेकेट्ररी पंकज मौर्या से कहा कि तुमको पता है कोटा की जांच चल रही है तो तुमने सारी लोकेशन पहले से क्यों नहीं देखा, गांव वाले लोकेशन बता रहे हैं तुमने पहले आकर सभी कार्यों को और सभी स्थानों को पहले से क्यों नहीं देखा कि कौन सा कार्य किस स्थान पर है।वहीं ग्रामीणों के समक्ष जमकर डाटं पिलाई, अपर जिलाधिकारी के कडे़ तेवर की रुख को देखते ही प्रधान पुत्र मौके से फरार हो गए। प्रधान पुत्र व सेकेट्ररी पर ग्रामीणों के समक्ष डाटे जाने को लेकर ग्रामीण अश्वस्त हो गए की जिला प्रशासन द्वारा कोटा ग्राम पंचायत की निष्पक्ष तरीके से जांच चल रही है।