Loading

डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव (घोरावल)

घोरावल। कोतवाली क्षेत्र के खड़देउर गांव मे शनिवार को खंभे पर चढ़कर लाइन बनाते समय करेंट की चपेट मे आने से युवक गम्भीर रूप से झुलस गया और खंभे से गिर पड़ा।जानकारी के अनुसार खड़देउर निवासी तुलसी दास (35) पुत्र लल्लन शनिवार को दोपहर के समय गांव में ही खंभे पर चढ़कर लाइन दुरुस्त कर रहा था।उसी दौरान वह करेंट की चपेट में आकर खंभे के नीचे गिर पड़ा।हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया और घायल हो गया।आनन फानन में परिजनों द्वारा एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।