डा.परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव-(घोरावल)
घोरावल। सोमवार को दिन में बारिश के दौरान करीब एक बजे कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 6 महिलाएं झुलस कर अचेत हो गई।पहली घटना में बहेरी ग्राम पंचायत के मोहिनी गांव में बिजली गिर पड़ी,जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस कर अचेत हो गए।परिवार के मुखिया सोहनलाल ने बताया कि उनकी बहू तारा देवी (40), बहू शोभकुमारी (22), नातिन गुड्डन (14) और नातिन अतवारी (15) अचेत हो गई।एम्बुलेंस द्वारा चारो को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।वहीं दूसरी घटना कड़िया गांव की है, जहां धर्मावती (45) पत्नी गनेश घर के ओसार में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस कर अचेत हो गई।
वहीं तीसरी घटना में तेंदुआ निवासी शीला (20) पुत्री हरिशंकर रसोई का काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया।परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया।चिकित्सक ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई।