Loading

• लेखपालों को साजिशन झूठा केस में फसाया जा रहा – गोपेन्द्र पाण्डेय
• घोरावल तहसील में लेखपालों का प्रदर्शन
•  मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौप पत्र
• एंटी करप्शन टीम पर भी नकेल कसने की मांग तेज

संवाददाता सुभाष पांडेय/संवाददाता

सोनभद्र। साजिश के तहत लेखपालों को झूठे केस में फंसाने के मामले को लेकर सोनभद्र के घोरावल तहसील में लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सोनभद्र जिला अध्यक्ष गोपेंद्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में बताया है कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका सम्बन्ध सीधे जनता से होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से सम्बन्धित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं। ऐसे में दो पक्षों के विवाद के निस्तारण सम्बन्धी की गयी कार्यवाही से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है। पंचायत / विकास विभाग की विविध योजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध कराने एवं अवैध अतिक्रमण पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के बाद लोग लेखपाल से दुश्मनी ठान लेते है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का भी प्रयास किया जाता है आगे उन्होने ने लिखा है कि लेखपाल को सामने मिलने पर शिकायतकर्ता द्वारा जबरन उसकी जेब हाथ वाहन कक्ष में पैसा रख दिया जाता है। और इसकी झूठी शिकायत एण्टी करप्शन में की जाती है इसके बाद एण्टी करप्शन कार्यालय द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल बोल कर शिकायती प्रार्थनापत्र लिखवाया जाता है और प्री ट्रैप जांच की कागजी औपचारिकता कर उसी दिन अथवा अगले दिन लेखपाल को फंसाने के विविध प्रयास करके गिरफ्तार कर लिया जाता है। टीम द्वारा जबरन पकड़कर लेखपाल के हाथ में पैसा रखवाकर अथवा पाउडर लगाकर अथवा अपने पाउडर लगे हाथ से लेखपाल का हाथ पकड़कर, पानी के गिलास में घुलवाये जाते हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि फर्जी तरीके से लेखपालों को फसाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए और एंटी करप्शन टीम पर भी नकेल कसा जाए जिससे ईमानदार लेखपाल पूरी निष्पक्षता के साथ साथ शासन की मंशा के अनुरूप अपना कार्य कर सकें ।