घोरावल (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
घोरावल। तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल सोनभद्र की शुक्रवार को बैठक समिति के अध्यक्ष जय सिंह एडवोकेट के अध्यक्षता में बार भवन में आयोजित की गई।इसमें तहसील के विभिन्न न्यायालयों व कार्यालयों में लाक डाउन के बाद से अब तक कोई भी कार्य सुचारू रूप से न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 21 सितंबर तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उसी दिन अधिवक्ता अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष जय सिंह ने कहा कि तहसीलदार न्यायालय व कार्यालय में नियमित रूप से समयानुसार कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। फ़रवरी मार्च अप्रैल की सामान्य पत्रावलियों में अब तक आदेश नहीं हुआ न ही वर्तमान की पत्रावलियों में पेशकार मनमाने तरीके से पत्रावलियों की समयावधि न देखकर मनमाने तरीके से पत्रावलियों में आदेश कराया जा रहा है। कार्यालय के कार्य में भी यही स्थिति है नायब तहसीलदार का पावर कई महीने से सीज होने से कार्य पूर्ण रूप से बंद है। रजिस्ट्रार कार्यालय और अभिलेखागार में भी काम नियमित व सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।उपरोक्त समस्या को तहसील अधिवक्ता समिति द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया था पर उस पर अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।तहसील अधिवक्ता समिति ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को प्रस्ताव पारित कर बताया है कि यदि 21 सितंबर सुबह तक समस्या का निदान नही किया गया तो 21 सितंबर को ही अधिवक्तागण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।इस अवसर पर आदिनाथ मिश्र राम किंकर पाठक सच्चिदानन्द चौबे राजेंद्र पाठक गोविन्द नारायण झा राम अनुज धर द्विवेदी गोपाल सिंह प्रयाग दास राजेश सिंह मदन गोपाल सिंह हरि प्रकाश वर्मा अरविन्द सिंह राम लाल राही सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।