Loading

डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव (घोरावल)

घोरावल। कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे मिर्जापुर जिला के जमुई निवासी किशुनलाल गोंड़ (42) पुत्र भोलानाथ और विजेंद्र गोंड़ (40) पुत्र सरजू प्रसाद बाइक से घोरावल कोतवाली क्षेत्र के फुलवारी गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे। लक्ष्मणपुर गांव में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से दोनों की भिड़ंत हो गई।हादसे में किशुनलाल व विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।एम्बुलेंस द्वारा दोनों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।वहीं दूसरी घटना शुक्रवार शाम की है।घोरावल कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ निवासी विजय सिंह गोंड़ (26) पुत्र राधे सिंह अपने रिश्तेदार मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला के जगमार निवासी लल्लन सिंह (47) पुत्र रामनाथ के साथ बाइक से रिश्तेदारी में परसिया गांव गए थे।वापस लौटने के दौरान मुक्खा मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से दोनों की भिड़ंत हो गई।हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।दूसरा बाइक वाला मौके से भाग गया।दोनों घायलों को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया है।