Loading

डा.परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव-(घोरावल)

घोरावल (सोनभद्र)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सतौहा गांव में दस लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सतौहा गांव में दस लीटर का गैलन लेकर एक व्यक्ति जा रहा था। पुलिस को देखकर वह घबरा गया, पकड़ कर उसके हाथ में रहे गैलन की तलाशी की गई तो 10 लीटर कच्ची शराब मिली। उसने अपना नाम अनिल कुमार मौर्य पुत्र शंभू मौर्य निवासी खरुआव बताया। पुलिस ने शुक्रवार की रात अनिल कुमार मौर्य के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।