Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। जनपद के विकास खण्ड घोरावल के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका के निधन से विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी। विकास खण्ड घोरावल के न्यायपंचायत सरंगा के उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भागवंती मौर्या का बीमारी के चलते निधन हो गया। बताया जाता है कि शिक्षिका हार्ट की मरीज थी एवं काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उनका इलाज वाराणसी में चल रहा था। बनारस के चाक चौराहा पर स्थित आशुतोष हॉस्पिटल में आपरेशन होने ही वाला था लेकिन अचानक से तबीयत बिगड़ने से शिक्षिका की मृत्यु हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षकों में शोक फैल गया। संकुल सहायक मनीष पटेल ने बताता कि दिवंगत शिक्षिका काफी मिलनसार एवं मृदुभाषी होने के साथ ही कर्मनिष्ठ भी थी। उनके असमय जाने से विभाग की अपूर्णीय क्षति हुई है। शिक्षिका के निधन पर एआरपी मिथिलेश द्विवेदी शिक्षक कृष्णा कुमार, संजय कुमार ,सूर्यनाथ ,रजनीश सिंह,सीमा कुमारी,रानी अनुपम,हिफाजत हुसैन,रीना कुमारी ,कृतिका पांडेय ,सुभि सचान ,महमूद अहमद खान आदि सहित शिक्षक संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को दुख सहने की प्रार्थना की।