Loading

घोरावल

रविवार शाम पडवनिया निवासी दीपू (8) पुत्र रामसेवक को खेत में काम करते समय विषखोपड़ा, सोतिल निवासी राजकुमार (35) पुत्र बच्चा को घर में ही दाएं हाथ में विषखोपड़ा ने काट लिया।मिर्जापुर जिला के मड़िहान थाना क्षेत्र के अमदहा निवासी संगीता (25) पत्नी ओमप्रकाश को घर में ही,जबकि करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया जेठी निवासी राजमती (30) पत्नी शिवधर को खेत में काम करते समय सांप ने डस लिया।सोमवार सुबह मुंगेहरी निवासी रामलोटन (65) पुत्र दयाराम को किसी विषैले जंतु ने, ख़िरीहिटा निवासी आशुतोष (18) पुत्र सतेंद्र व धीरज (18) पुत्र रामप्रवेश को विषखोपड़ा ने काट लिया।रविवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उंचडीह नीलम (17) पुत्री महेंद्रनाथ व गड़मा निवासी सुकुआरी (32) पत्नी बटेश्वर को खेत में काम करते समय दाएं हाथ में सांप ने काट लिया।सभी को ख़िरीहिटा गांव में जड़ी बूटियों से निःशुल्क उपचार करने वाले वैद्य देवधारी के यहां भर्ती कराया गया।