Loading

सोनभद्र कार्यालय। आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव विकास दत्त मिश्र ने आने वाले चुनाव पर कहा कि एक बार फिर विधानसभा चुनाव आ चुके है जोर शोर के साथ तैयारियां चल रही है हर राजनैतिक दल अपने अपने झंडे के साथ काम कर रहा है हार जीत के आकंड़े बैठाए जा रहे है। कही वैमनष्यता की राजनीति का सहारा, तो कही जात पात का खेल, तो कही गूंजते हुए अनैतिक नारे आप को दिग्भ्रमित करने का काम करेंगे लेकिन जनता सर्व शक्तिमान है उसको चुनाव के समय में बहुत ही संयम धैर्य एवं सूझबूझ के परिचय के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए आवेश में आकर या फिर नेताओं के बहकावे में आकर कभी भी गंदी राजनिती का शिकार नही होना चाहिए नेता पांच साल में कुछ ही दिन गलियों में धक्के खाते है फिर पांच साल धक्के खाने के लिए जनता को मजबूर और बेबस करते है यदि ऐसे में भी जनता अपने विवेक का परिचय देते हुए सही उम्मीदवार का चयन नही करती है तो यह दोष जनता का है साथ ही धर्मवाद जातिवाद से निकलकर शांति सदभावना और सौहार्द के आधार पर अच्छे उम्मीदवार का का चयन करें और देखे की वह विकास कराने में सक्षम नजर आता है कि नही । समाज मे भाईचारे के सन्देश को फैलाने में कहा तक सक्षम है या फिर कट्टरता और सम्प्रदायिकता का रंग दिखा कर चुनावी बिसात में बाजी मार ले जाना चाहता है हिन्दू मुस्लिम और नफरत के आधार पर जनता न बटे उसको यही रहना है आपस मे एक दूसरे के काम आना है साथ ही सहभागिता के आधार पर समाज मे सामंजस्य बना कर चलना है ऐसे में सूझबूझ एवं परिपक्वता का परिचय देते हुए चुनावी उम्मीदवार को चुने। कई बार देखने मे आता है कि चुनाव के दौरान कुछ उम्मीदवार गन्दे बोल एवं भड़काऊ राजनीति करके जनता को उल्लू बना कर अपनी नैय्या पार करना चाहते है इस लिए सारा दारोमदार जनता के सुविवेक पर ही निर्भर करता है विवेक ,संयम ,धैर्य से काम लेते हुए चुनाव में अपने आसपास अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखे किसी के बहकावे में न आएं तथा साम्प्रदायिक गतिविधियों का डटकर विरोध करे चाहे वह किसी भी समाज की तरफ से हो यही सूझ बूझ और समझदारी साफ सुथरे और पारदर्शी चुनाव कराने में सहायक सिद्व होती है।