Loading

सोनभद्र कार्यालय

चोपन। संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट ऑफिस की सुविधा जनपद सोनभद्र के चोपन पिन 231205 में विगत १ माह से पोस्ट ऑफिस में डाक का सिस्टम खराबी की वजह से पूर्ण रूप से बंद है जिसकी वजह से सरकारी विभागों व क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है साथ ही इंडिया पोस्ट व सीएससी के साथ डाक हेतु अनुबंध किया गया है। सीएससी डाक मित्रों के ग्राहकों को भी सुविधा देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या के सम्बन्ध में समाजसेविका सावित्री देवी ने इंडिया पोस्ट के उच्च अधिकारियों से मेल व ट्वीट के माध्यम से तत्काल समस्या का निजात कराये जाने व चोपन में डाक सुविधा बहाल कराने की मांग मांग की।