Loading

● एका स्थापित कर निष्पक्ष पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करें पत्रकार: मिथिलेश द्विवेदी

चोपन (सोनभद्र)। स्थानीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज चौबे की अध्यक्षता में रविवार को नगर स्थित काली मंदिर परिसर में पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु एक संगोष्ठी व सहभोज का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान
पत्रकारिता के बदलते परिवेश गहन चर्चा की गई ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद के वयो वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली से प्रकाशित एक पत्रिका के यूपी प्रमुख राकेश शरण मिश्र रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि श्री मिश्र को नगर पंचायत चोपन चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली एवं चोपन के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष सिंह उर्फ डम्पू सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा व चोपन प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज चौबे द्वारा संयुक्त रूप से माला पहनाकर व अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार श्री द्विवेदी ने चोपन प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाईयां देते हुए समाज हित में अपने निष्पक्ष पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करने तथा पत्रकारों में एका स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, सुरेन्द्र चौबे, प्रेस क्लब के महामंत्री सद्दाम कुरैशी, संतोष मिश्रा समेत आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अरुण कुमार, बीडीओ सुनील कुमार सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय बासुकी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी,आदर्श महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल, सत्यप्रकाश तिवारी, सपा नेता लवकुश भारती,सतनाम सिंह, बसपा नेता राकेश उपाध्याय,सभासद महेन्द्र केशरी,मोजिब आलम,कुशल सिंह , धर्मेन्द्र जायसवाल, विकास चौबे, रामनरेश चौधरी, पिंटू मिश्रा, शेर खान, पंकज सिंह, डाला के पत्रकार राजवंश चौबे, नीरज पाठक, आरिफ खान, जगदीश तिवारी, गुड्डू पटेल के साथ ही प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।