Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र । घोरावल क्षेत्र के मजुरही गाँव के सिवान में भैंस चराने गए एक अधेड़ पर सोमवार को जँगली भालू ने हमला कर बुरीतरह तरह से ज़ख्मी कर दिया है। हालत गम्भीर रहने के कारण स्थानीय चिकित्सकों ने अन्यत्र के
लिए रिफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार लोकमन पुत्र लालू उम्र 58 मजुरही गाँव के पश्चिम दूधनाथ के
पाही के पास अपनी भैंस चरा रहे थे । लगभग 10-30 बजे के आसपास जँगली भालू ने हमला कर दिया । पास में ही जंगल मे गए गाँव के कुछ लोग शोर गुल
सुनकर दौड़े आए तब कही जाकर भालू भाग लेकिन तब तक लोकमन बुरीतरह से जख़्मी हो चुके थे। आनन फानन घोरावल स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत गम्भीर होते देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया है। मजुरही गाँव के ही महेश और अवधेश ने बताया कि हमलावर भालू सात आठ लोगो के शोर शराबे को सुनकर जंगल में भाग गया।