Loading

अर्पित दुबे करमा ककराही

रावर्ट्सगंज/सोनभद्र:- जिला कार्यकर्ता सम्मेलन करने पहुंची मिर्जापुर सांसद व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल सर्किट हाउस में मिला।पत्रकारों ने बीते दिनों सदर कोतवाल द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार का मामला उठाया और कार्यवाही की मांग की।सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मीडिया हमारा चौथा स्तंभ है और उसके साथ दुर्व्यवहार की घटना बिल्कुल ठीक नहीं है।उन्होंने सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल व दुद्धी विधायक हरिराम चेरो को जिम्मेदारी दी कि वे मीडिया के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को ठोस कदम उठाएं।उन्होंने कहा कि वे भी इस मामले को संजीदगी के साथ देखेंगी और अधिकारियों के साथ बात करेंगी जिसके बाद सभी मीडिया कर्मियों ने एक साथ प्रभारी मंत्री का प्रेस कांफ्रेस का बहिष्कार किया था।और कलेक्ट्रेड पर धरने पर बैठ गया था जिसमे मौके पर डीएम,एसपी,सीओ,सदर विधायक आये थे लेकिन अभी तक कोतवाल पर कोई कार्यवाई नही हुई।

आज पत्रकार के लोग सर्किट हाउस में मीले जिसमे बृजेश पाठक, बृजेश शुक्ला, शांतनु बिश्वास, विकास द्विवेदी, अंशुमान पांडेय, ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, अंशु खत्री, चिंता पांडेय, आलोक तिवारी,विवेक पाण्डेय,मनोज चतुर्वेदी,गिरीश पाण्डेय,दिनेश पाण्डेय, विवेक पाण्डेय आदि उपस्थित थे।