Loading

विवेक कुमार पाण्डेय/ मो-9721349605

सोनभद्र। आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने पर आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपद सोनभद्र में पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के नेतृत्व में लगभग 250 जगहों पर भव्य व दिव्य रूप से मनाया गया। गौरतलब है कि परम श्रद्धेय पूज्य गुरुवर स्वामी रामदेव द्वारा चलाये जा रहे, घर-घर योग पहुंचाने के लक्ष्य के क्रम में विश्व योग दिवस (योग पर्व) के रूप में मनाया गया।

पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के सभी ऊर्जावान, कर्मठ, पुरुषार्थी भाई- बहन, जिले के प्रभारी, पदाधिकारी, योग संरक्षक, योग साधक भाई -बहन ऊर्जावान होकर जनपद सोनभद्र में 250 से अधिक जगहों पर विश्व योग दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाये तथा फल व मिष्ठान वितरण किया। जिसमें प्रमुख रूप से सोनभद्र मुख्यालय रावट॔सगंज, ओबरा, चोपन, रेणुकूट, डाला, शक्तिनगर, घोरावल, वैनी, दुद्धी, खलियारी, अल्ट्राटेक, सीआईएसफ, अनपरा, म्योरपुर, चपकी, बभनी, कोन, शाहगंज, करमा, चुर्क, पुलिस लाइन, गुरमा जेल, राजकीय विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज सहित तमाम कॉलेजों व पार्कों में मनाया गया।
योग शिक्षकों व बच्चों- बच्चियों द्वारा बहुत ही दिव्य तरीके से कठिन से कठिन आसन प्रस्तुत किया गया। दयानंद मौर्या तथा जगह-जगह उपस्थित सभी भाई-बहनों द्वारा बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत की गई। मुख्यालय रावट॔सगंज सोनभद्र शिवाजी मिनी स्टेडियम मुख्य अतिथि विजय यादव नगर अधिशासी अभियंता, विशिष्ट अतिथि सोनभद्र एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्रा रहे। प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश यादव, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, जिला महामंत्री महिला महिला पतंजलि योग समिति बहन अनीता, पल्लवी प्रतिभा नगर संरक्षक, शेषमणि तिवारी तहसील प्रभारी, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, दिलीप कुमार सिंह समेत तमाम योग साधक भाई-बहन उपस्थित रहे।

पतंजलि योग समिति के सभी योग साधक भाई बहनों के अलावा नगर के तमाम गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। अंत में उपस्थित सभी योग साधक भाई-बहनों को प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज की तारीख से नियमित योग कक्षाओं में जाकर योग करने की शपथ दिलाई गई। पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा उपस्थित योग साधक भाई बहनों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना देते हुए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।