(सोनभद्र कार्यालय)
– 7 वर्षीय बच्ची सहित तीन लेखपाल निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कम्प
– नई बाजार क्षेत्र के कुसुम्हा की रहने वाली है बच्ची
– वही तीनों लेखपाल रॉबर्ट्सगंज तहसील से हैं
– 9 जून को जाँच के लिए गया था लेखपालों का गया था सैंपल
– स्वास्थ विभाग में एक बार पुनः कोरोना केस लेकर मचा हड़कंप
1- प्रवीण यादव सर्किल गुरदह ,चुर्क
2- अभिषेक यादव सर्किल कुर्शी कैथी
3- शर्वजीत मिश्रा सर्किल बिरधी
– इस प्रकार से पॉजिटिव संख्या 28 पहुंची
– जनपद के सीएमओ ने कि इस कोरोनावायरस की पुष्टि