Loading

संजय चेतन/चोपन

सोनभद्र। कड़ाके की ठंड और लगातार बढ़ती शीतलहर को देखते जनपद के सभी पब्लिक प्लेस पर अलाव की व्यवस्था प्रशासन को युद्धस्तर पर करना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि न होने पाएं यह बातें बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा जी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि जनपद पहाड़ों और नदियों से घिरा है और जनपद औद्योगिक क्षेत्र के साथ पर्यटन केंद्र भी बनता जा रहा है। जनपद सोनभद्र के पर्यटन स्थलों और प्रमुख मंदिरों पर प्रतिदिन भारी तादाद में आस पास के जनपद के लोगों का आवागमन होता है यहां लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और शीतलहर भी जारी है वहीं अभी तक प्रशासन की तरफ से कहीं भी धरातल पर जलते हुए अलाव की व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनता जनार्दन के हित में प्रशासन से हर चट्टी चौराहे पर अलाव जलाए जाने की मांग करती है। प्रशासन सिर्फ आदेश न करते हुए बल्कि शहरी व नगरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन अपने स्तर से जिम्मेदारी निभाने की पूरी कोशिश करे ताकि कोई जनहानि न होने पाएं और इस भीषण ठंड के प्रकोप को देखते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आस पास के जंगलों से सूखी लकड़ी लाने पर वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाए और बिना कटौती के बिजली आपूर्ति भी की जाए ताकि किसी को इस ठंड के मौसम में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े , यह भी मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रमुखता से उठाती है।