Loading


जयप्रकाश वर्मा (करमा)

सोनभद्र। श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को देखते हुए आज सायं 3 बजे करमा थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी घोरावल राम आशीष यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई क्षेत्राधिकारी नें लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में जहाभी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है वो लोग पांडाल नही लगायेगें पूजारी मंदिर में पूजा कर सकता है आरती बत्ती में अधिकतम 3से4 लोग सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए शामिल हो सकते ध्वनि यंत्रों पर प्रतिबंध रहेगा।वहीं प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह नें लोगो से कहा कि लोग मास्क अवश्य लगायें सोसल डिस्टेंस का पालन करें बाहर कही से आये तो साबुन से हाथ जरूर धोये इसके साथ उन्होंने कहा कि जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे उनके उपर बिधिक कार्वाई की जायेगी।