Loading

प्रमोद गुप्ता-(राबर्टसगंज)


सोनभद्र। आज जिला कारागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सौजन्य से जिला चिकित्सकीय टीम द्वारा जिला कारागार के 10 कर्मचारियों व 7 बन्दियो की कोविड-19 संक्रमण की जांच हेतु सैम्पलिन्ग की गई। ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय कारागार, आगरा व जिला जेल मुरादाबाद में कुछ बन्दियो के कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर शासन व पुलिस महानिदेशक,जेल द्वारा कारागार में बन्दियो व स्टाफ की रैन्डम सैम्पलिन्ग कराये जाने के निर्देश दिए गये थे। उसी के अनुपालन में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से अनुरोध किया गया था।