Loading

सोनभद्र कार्यालय

जिलाधिकारी के निर्देश पर सहकारी केंद्रों पर हुई हुई ताबड़तोड़ छापेमारी ,जांच में 4 दुकानें पाया बंद।

महुली लैम्पस पर कृषकों की शिकायत पर व जांच हेतु सचिव के ना पहुँचने पर किया सील

दुद्धी/ सोनभद्र| जिलाधिकारी एसराज लिंगम के निर्देश पर आज विभिन्न सहकारी केंद्रों पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय व तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया।जांच के दौरान कुल चार केंद्रों की जांच की गई और चारों केंद्र बन्द पाए गए।छापेमारी के क्रम में महुली लैम्पस बन्द पाया गया और वहां कृषकों द्वारा यूरिया व डीएपी वितरण में अनियमिता की शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने महुली लैम्पस के कार्यालय व गोदाम को सील कर दिया।जिला कृषि अधिकारी के फौरी कार्रवाई से क्षेत्र के विभिन्न सहकारी केंद्रों के संचालकों/ सचिव में हड़कंप व्यापत है।
जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज सहकारी केंद्रो की जांच में निकले थे।पौने 3 बजे महुली लैम्पस पहुँचने पर बंद पाया और वहां के सचिव परमेश्वर प्रसाद को फोन कर बुलाया गया फिर वहां से आगे सलैयाडीह , मेदीनीखाड़ और विंढमगंज में केंद्रों की जांच की वहाँ भी केंद्र बन्द पाए गए,वहां कृषक नहीं होने से उनके शिकायतों को नहीं सुना जा सका।वापस लौटते समय महुली लैम्पस पर रुके जहां केंद्र बन्द पाया गया और ना ही केंद्र प्रभारी पहुँचे और दो बार फोन लगाने के बाद भी फोन नहीं उठा।मौके पर मौजूद कृषकों ने बताया कि यहां खाद नहीं मिलता और ज्यादातर दिन बन्द रहता है।कभी कभार मिलता भी है तो निर्धारित मूल्य से महंगी बेचते है।शिकायत को संज्ञान में लेते हुए और केंद्र प्रभारी के ना पहुँचने की दशा में केंद्र को सील कर दिया गया।जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी।उन्होंने कहा कि पूरे जिले में जांच अभियान चल रहा है।लगातार शिकायते मिल रहीं है कि क्षेत्र के ज्यादातर केंद्र खुल ही नहीं रह रहे है।और ऊंचे दामों पर डीएपी व यूरिया को खुले बाजार में बेचवाया जा रहा है।