सोनभद्र कार्यालय
★ जनपद में कोरोना का रफ़्तार जारी, मामला पहुँचा 1 हजार के पार, एक दिन मे मिले 34 नए मामले
★ CMO द्वारा जारी दूसरी सूची में मिले 21 नए मामले
★ जिले में संक्रमित मरीजों का कुल आँकड़ा पहुँचा 1065
★ स्वस्थ होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 722
★ एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 299
★ कोरोना से मृतको संख्या पहुंचा 8
★ लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से स्वास्थ्य विभाग सहित जिले प्रशासन हैरान
★ सभी मरीजों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री जानने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
★ इसके बावजूद भी लोग मास्क लगाने को लेकर कर रहे लापरवाही।