घोरावल (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
★जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उठाये मुद्दे
★सीडीओ से कहा चार वर्षों से उठा रहे कोलिया सड़क निर्माण की आवाज़
★जान जोखिम में डाल यात्रा करते है नागरिक
★क्षेत्र की पानी की समस्याओं को किया उजागर
घोरावल
जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा हेतु जिला पंचायत सोनभद्र की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल की अध्यक्षता व सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में आहूत हुई। हिनौती क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य व बसपा कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने घोरावल से लगभग दस ग्रामों को जोड़ने वाले कोलियाघाट सड़क की दुर्गति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके द्वारा इस सड़क के निर्माण की मांग पिछले साढ़े चार वर्ष से की जा रही है परंतु अभी तक कभी वन विभाग की एनओसी के कारण तो कभी अन्य विभागीय समस्याओं का हवाला देते हुए इस पर कोई भी करवाई नही हुई। जबकि उक्त सड़क हेतु पीडब्लूडी विभाग द्वारा दो वर्ष पूर्व टेण्डर जारी कर दिया गया है पर सम्बंधित फाइल का सिर्फ एक विभाग से दूसरे विभाग घूमना जनता की समस्या पर भारी पड़ गया है। ज्ञात हो कि शिल्पी, कोरट, कदरा, रिजुल समेत लगभग दस ग्राम पंचायत के लोग अपने जीवन निर्वाह हेतु घोरावल बाज़ार से इसी मार्ग द्वारा जुड़ी हैं पर प्रशासन की लापरवाही के कारण टूटे-फूटे पथरीले रास्ते से कोलियाघाट की जोखिम भरी यात्रा करने को विवश हैं व कभी भी कोई अनहोनी घट सकती है।

घोरावल के हिनौती, धौराकुण्ड, कोलडीहा समेत कई गांवों में पानी की समस्या के बारे में सदन को अवगत कराते हुए नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त क्षेत्रो में उपलब्ध पानी की टंकियों में सेचुरेशन की व्यवस्था कर देने से गर्मियों में नागरिकों के पानी की समस्या का समाधान अल्प बजट में ही हो जाएगा। वहीं लहास नके कई किसानों पर बिजली विभाग द्वारा लॉकडाउन की समस्या की नजरअंदाज करते हुए पावर कनेक्शन न लिए जाने और एफआईआर कराने व अवैध वसूली करने की समस्या पर बैठक का ध्यानाकर्षित करते हुए कार्रवाई की मांग की।