Loading

● एक दिन में 81 लाख पौध रोपित करने के लक्ष्य को करें पूरा

विशेष संवाददाता द्वारा

सोनभद्र। श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिले के नोडल अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा ने रविवार को वृक्षारोपण जन आन्दोलन के विशेष वृक्षारोपण दिवस पर डाला रेंज के कोटा पौध रोपण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छायादार व फलदार पौधों को रोपित करने के साथ ही पौधों की हिफाजत करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दियें। उन्होंने कहा कि रोपित पौधों का शत-प्रतिशत जीवो ट्रेंडिंग कराने के साथ ही वन महोत्सव के तहत जिले के लिए एक दिन में 81 लाख पौध रोपित करने के लक्ष्य को टीम भावना के साथ लगकर पूरा कराया जाय।
डाला वन रेंज के कोटा-5स में रौध रोपण स्थल के निरीक्षण के दौरान जिले के नोडल अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा के अलावा जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा, वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा प्रखर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, श्रमायुक्त पिपरी सरजू राम, सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितों ने भी पौध रोपित कियें।