(प्रमोद गुप्ता) सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज धर्मशाला चौराहा,बढोली चौराहा, हिन्दुआरी मोड़, मेन मार्केट रामलीला गेट के पास जिससे लगातार अवैध वशूली करने वाले दबंगई से वशूली करते है लोग दबंगई के मामले में इसके पूर्व में ऑटो चालक द्वारा शिकायती पत्र थाने में दिया गया था जिसको लेकर नम्बर टेकर को कोतवाली बैठाया गया था और कार्रवाई भी की गई थी ऑटो चालक से अवैध वसूली करने वाले माफिया अभी भी सक्रिय है इनको किसी से डर नहीं ताजा मामला थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र का है। जब आज ऑटो चालकों ने प्रदर्शन करते हुए असलम खान, सनी व नरेंद्र पांडेय पर जबरन धमका कर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है। वही ऑटो चालकों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि बढौली चौक व धर्मशाला चौक पर असलम खान और सनी बेखौफ़ होकर आटो चालकों से जबरन अवैध वसुली कर रहे हैं ऑटो चालकों ने बताया कि असलम खान, सनी व नरेंद्र पांडे कहते है कि रोड पर चलोगे तो पैसा देना ही पड़ेगा पैसा नहीं देने की स्थिति में ऑटो के सामने अपनी गाड़ी लगा देते हैं
और ऑटो संचालन बंद करा देने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हैं। ऑटो चालकों का कहना है कि किसी तरह कर्ज़ लेकर ऑटो खरीदे हैं और हर महीने कर्ज भरना होता है। चालकों ने पुलिस प्रशासन से इस अवैध वसूली को बंद कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का मांग की हैं। इस दौरान राजन, कृष्णा प्रसाद, राजेश, आशीष कुमार, समेत अन्य ऑटो चालक मौजूद रहे।