राजाराम/सोनभद्र
सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परनी में हरदीमोड़ के समीप आज लगभग सात-आठ माह हो गई है जो की जेसीबी रोड पर पड़ी हुई है ठेकेदार द्वारा बताया गया कि जेसीबी भी खराब हो गई है समान जब आएगा तो बन के यहां से उठ जाएगी लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा कई बार कहे जाने पर कि जेसीबी रोड पर खड़ा हो जाने से हम सभी को आने जाने में काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ता है अन्यथा आए दिन कभी-कभी कई लोग उस रूप से सीधे आने से चोटिल भी हो चुके हैं इसके बावजूद भी ठेकेदार को जेसीबी हटाने को कहा गया फिर भी जीसीबी आज तक नहीं हटाया गया जबकि सात आठ माह से ठेकेदार द्वारा जेसीबी का सामान लाया जा रहा है इसके बावजूद भी अभी तक सामान नहीं आ सका। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य राम देव ने कहा कि हमने भी कई बार ठेकेदार को कहा कि जेसीबी हटा दीजिए लोगों को आने-जाने में दिक्कत होता है अंधेरा में कई लोग आते हैं और उसमें चोटिल हो जाते हैं लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा जेसीबी नहीं हटाया गया जबकि आज सात आठ माह बीत गया इस संबंध में स्थानीय लोग रामदेव, सुखदेव, शिवदास, सुमिरन, वन स्वरूप आदि ने तत्काल जीसीबी हटाए जाने की क्षेत्रीय शासन-प्रशासन वो अधिकारियों से मांग किए हैं।