सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। ओबरा तहसील का मुख्यालय डाला में बनाये जाने की सूचना मिलते ही नगरवासीयों में खुशी की लहर दौड़ गई । भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में डाला नगर पंचायत स्थित लक्ष्मण नगर में वहा के रहवासियों संग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नगरवासियो को डबल तोहफा देकर नगर के विकासरूपी धारा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। सदर विधायक भूपेश चौबे के अथक प्रयास से प्रदेश सरकार द्वारा नव सृजित डाला को नगर पंचायत बनाये जाने की घोषणा के साथ ही डाला स्थित लक्ष्मण नगर में नव सृजित ओबरा तहसील मुख्यालय का निर्माण कराये जाने हेतु जमीन अधिग्रहित की प्रक्रिया को पूरा कराकर अपने जिम्मेदारियों का बखुबी निर्वहन किया है। आने वाले समय में डाला जनपद का केन्द्र बिन्दू बनेगा, जहां चहुमुखी विकास के सारे रास्ते खुल जायेगें।