Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले श्री शैलेश मोहन,अध्यक्ष (पूर्व मा0 शि0 संघ, दुद्धी) के नेतृत्व में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के विरोध में बीआरसी दुद्धी में खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यक्षेत्र में भ्रमण पर रहने से कार्यालय सहायक श्री पीयूष कुमार को ज्ञापन सौंपा।बताते चलें कि प्रदेश भर में DBT का कड़ा विरोध चल रहा है।श्री शैलेश मोहन ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शिक्षकों से सिर्फ शिक्षण कार्य ही लिए जाने का प्रावधान है।शासन द्वारा बार बार बिना किसी प्रशिक्षण व संसाधन के तमाम ऑनलाइन कार्य कराए जा रहे हैं।शिक्षकों को लैपटॉप, टैबलेट की सुविधा भी मुहैया नहीं करायी गयी है।बहुतायत बुजुर्ग शिक्षकों को तो एंड्रॉयड मोबाइल ही चलाने में काफी दिक्कतें होती हैं उस पर से अक्सर ही शासन द्वारा ऑनलाइन सूचनाएं मांगी जाती हैं।DBT जैसे ऑनलाइन कार्यों के लिए बीआरसी में कम्यूटर सहायक आदि उपलब्ध हैं ये सब कार्य उनसे ही कराने चाहिए।शिक्षकों को यदि पठन पाठन से ही विरक्त कर दिया जाएगा तो सारी पढ़ाई की व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी।श्री सुनील पाण्डेय(प्रधानाध्यापक)ने कहा कि DBT जैसे ऑनलाइन कार्य का हम सभी शिक्षक विरोध करते हैं।शिक्षकों को जबरन क्लर्क न बनाया जाय।इस अवसर पर अखिलेशचंद्र कुशवाहा(महामंत्री, दुद्धी) ,सलीमुल्लाह,मो0 आज़म( लेखाकार),इकरामुद्दीन, अभिषेक तिवारी,अविनाश गुप्ता, माधुरी पाण्डेय, अभिलाषा पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।