Loading

सोनभद्र कार्यालय

● कहा- मलेरिया व डेंगू जांच, दवा छिड़काव व जरूरतमंदों में मच्छरदानी का हो वितरण

● उप मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड पत्र भेज वस्तु स्थिति से कराया अवगत

सोनभद्र। जनपद में डेंगू व मलेरिया के बढ़ते प्रकोप और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर सन ऑफ सोनभद्र के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व टीम50 के सदस्य नीतीश कुमार चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक को रजिस्टर्ड पत्र , मेल व आईजीआरएस के माध्यम से शिकायती पत्र भेज जनहित में उचित कार्यवाही की मांग किया है।
बताते चले कि नीतीश कुमार चतुर्वेदी ने उप मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि विगत वर्ष जनपद क्षेत्र पंचायत म्योरपुर अंतर्गत मकरा सिंदूर गांव में 50 से अधिक मौतें मलेरिया के कारण हुई थी। उन्होंने बताया है कि इस वर्ष भी जिले के म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों सहित रेनुकूट में भारी संख्या में डेंगू व मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है । किंतु जिले का चिकित्सा विभाग जांच के नाम पर महज कागजों पर खाना पूर्ति करके सरकारी धन का बंदरबांट तो कर ही रहा है, साथ ही साथ जांच न होने की वजह से बीमारी का पता भी नही चल पा रहा है। इस संदर्भ में श्री चतुर्वेदी ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि सोनभद्र चिकित्सा विभाग पूरी तरह सामान्य मौत बताकर जिम्मेदारी से पल्ला भी झाड़ ले रहा है।यही नही बढ़ते डेंगू व मलेरिया के प्रभाव को कम करने के लिए मलेरिया व डेंगू रोधी दवाओं के छिड़काव के नाम पर महज खाना पूर्ति की जा रही है। जिससे ग़रीबों को मौत के मुँह में झोंका जा रहा है। चतुर्वेदी ने उप मुख्यमंत्री का उपरोक्त की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए अपेक्षा की है कि यदि अभिलंब गंभीरता से इस ओर ध्यान नहीं दिया तो इस वर्ष भी संक्रामक रोग से लोगों की मौतों की पुनरावृत्ति होने से इनकार नहीं किया जा सकता है! उन्होंने पत्र के माध्यम उपमुख्यमंत्री जी से जिले में बढ़ते मलेरिया व डेंगू की जांच के लिए कैम्प लगाने व सेम्पल जांच कराने तथा मलेरिया रोधी दवा छिड़काव के साथ ही मच्छरदानी वितरण किये जाने हेतु जनहित में मांग किया है।