सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
★नेशनल बिल्डर अवार्ड के लिए भी हुए है चयनित
★लॉकडाउन मे अपनी टीम के साथ मिल के मास्क सील कर जरूरतमन्दो को सौंपा था
सोनभद्र। डॉ बृजेश कुमार सिंह “महादेव” को वर्ष 2020 का बेस्ट एकेडमिशियन अवार्ड के लिए अंतिम रुप से चयनित कर लिया गया है. यह जानकारी कार्यक्रम के सह संयोजक रुला अवार्ड द्वारा दी गई. डॉ बृजेश कुमार सिंह को चेंबर आफ एशिया लीडरशिप अवार्ड द्वारा मदुरई तमिलनाडु में 15 अक्टूबर 2020 को आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. हालांकि कोरोना वायरस प्रभाव के अनुसार कार्यक्रम की तारीख बढ़ाई जा सकती है. डॉ बृजेश “महादेव” द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन प्रोफाइल के विश्लेषण के उपरांत एशिया के नंबर 1 ब्रांड एवं नेतृत्व उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया गया है. तमिलनाडु में आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक देश प्रतिभाग करेंगे. भारत में कार्यक्रम के सह संयोजक रुला अवार्ड एवं Z24 न्यूज़ है.
डॉ बृजेश द्वारा जनपद ही नहीं बल्कि मंडल में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों एवं पुस्तकालयों को स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिया जा रहा है, साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र उत्तर प्रदेश में बतौर शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पल्हारी-2, नगवा सोनभद्र पर तैनात होकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 2002 से नवनिहालों को संवारने का कार्य कर रहे हैं.
शिक्षक के साथ आप एक साहित्यकार भी है अब तक एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है. यह जनपद, प्रदेश ही नहीं देश के लिए गौरव की बात है कि डा बृजेश कुमार सिंह सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद पुरस्कार “एशिया का शिक्षा नेतृत्व पुरस्कार” से सम्मानित होंगे. बताते चले कि डॉक्टर बृजेश सिंह इसी वर्ष नेशनल बिल्डर अवार्ड के लिए भी चयनित हुए है।