Loading

सोनभद्र कार्यालय

घोरावल सोनभद्र। स्थानीय तहसील परिसर में आज अधिवक्ताओं द्वारा शोक सभा का आयोजन तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल सोनभद्र के अध्यक्ष श्री जय सिंह एडवोकेट के अध्यक्षता में बार भवन के सभागार में की गई। यह शोक सभा तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के पूर्व अध्यक्ष श्री आदिनाथ मिश्र एडवोकेट के धर्म पत्नी का शुक्रवार को निधन होने के कारण किया गया है।मृतका गम्भीर रोग कैंसर,सुगर,ब्लड प्रैशर,वगै से पीड़ित थी। आदिनाथ मिश्र मुड़िलाडीह गांव के निवासी हैं तथा अभी दो बच्चों व एक बच्ची की जिम्मेदारी छोड कर गयी ।इस असामयिक निधन पर अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की व परिवार को दुख सहन करने की सम्बल दे, तत्पश्चात आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का सर्व सम्मति से निर्णय हुआ।इस अवसर पर गोविन्द नारायण झा , सच्चिदानन्द चौबे, राजेंद्र कुमार पाठक राम अनुज धर द्विवेदी, संतोष कुमार पाठक,हरि प्रकाश वर्मा विजेन्द्र सिंह,राम नरेश विश्वकर्मा, राम लाल राही, अखिलेश पाठक, संतोष कुमार मिश्र, आशुतोष कुमार पाण्डेय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।