Loading

घोरावल (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

सोनभद्र। तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल सोनभद्र के व तहसील परिसर में कार्यरत अधिवक्ताओं से तहसीलदार घोरावल सोनभद्र ने सभा कक्ष में आज सुबह करीब ११ बजे पूर्व में दिए गए पत्र पर वार्ता किया जिसमें तहसीलदार घोरावल ने अपनी अदालत में लम्बित सभी प्रकार की पत्रावलियों जैसे अविवादित बैनामा,वसीयत,बक्शीसनामा,रेस्टूरेशन आदि का आदेश माह सितम्बर तक १००% तक करने के लिए आश्वासन दिया । तहसीलदार ने कहा कि काफी कार्य कर दिया गया है जो शेष है वह भी तय समय में पूरा कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में नियमित मुआवना करने हेतु प्रतिदिन एक निश्चित समय पर कराया जाएगा। शेष बिन्दुओं पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा तथा समस्या का निराकरण कराया जाएगा।इस अवसर पर गोविन्द नारायण झा, सच्चिदानन्द चौबे राजेंद्र कुमार पाठक, आदि नाथ मिश्र राम किंकर पाठक राम अनुज धर द्विवेदी प्रयागदास गोपाल सिंह अरविन्द सिंह संतोष कुमार संतोष कुमार पाठक मदन गोपाल सिंह सुशील कुमार शुक्ला आदि रहे यह प्रतिनिधि मण्डल तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल सोनभद्र के अध्यक्ष जय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में वार्ता तहसीलदार घोरावल सोनभद्र के बुलावे पर वार्ता किया।तथा माह सितम्बर तक मांगे पूरी न होने पर बार अगली रणनीति पर विचार करने पर बाध्य होगा। तब तक बार की कार्रवाई स्थगित रहेगी।