Loading

संवाददाता- मुकेश सोनी

म्योरपुर। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती रविवार को जिले भर में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान जिले में जगह-जगह गोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया तथा उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान थाना म्योरपुर परिसर में थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने सामूहिक रूप से देश की एकता, अखंडता और स्वच्छता के लिए शपथ लेते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर हम अपनी एकता नहीं तोडेंगे और देश एवं समाज की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़े रहेंगे। देश की एकता को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। वहीं थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि अनेकता में एकता ही हमारे देश की उपलब्धि है। देश की आंतरिक रक्षा की जिम्मेवारी हम सब पर है और आपसी प्रेम और भाईचारे की जो एकता देखने को मिलती है, उससे गर्व के साथ कहा जा सकता है कि हमारा देश हमारी एकता के कारण सुरक्षित है। इस समारोह में लिलासी चौकी इंचार्ज संतोष कुमार, शैलेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नागेंद्र सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी शामिल थे।