सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
● घोरावल नगर क्षेत्र में दलदल में फंसी गाय को बजरंग दल द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
सोनभद्र। रविवार दोपहर रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं दलदल में गाय काफी देर से फँसी होने की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही जिलाबालोपासना प्रमुख प्रसून कुमार बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दलदल में फंसी हुई बेहाल गाय को बाहर निकाला। काफी देर से फँसे होने से गाय की हालत भूख-प्यास से बेहाल होने पर प्रसून कुमार द्वारा गाय को भोजन कराया गया। इस दौरान नगर के गौ सेवक राजेश कुमार , विंध्यवासिनी बाबू, महेश रावत, विनय गुप्ता आदि मौजूद रहे।