Loading

अमरेश मिश्रा-(शक्तिनगर)

मृतिका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारे पति व दहेज लोभी ससुर को भेजा जेल

शक्ति नगर सोनभद्र 29 जुलाई। घटना सोनभद्र जनपद के शक्ति नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत राजकिशन बस्ती की है जहां विगत 9 जून को आशा कुमारी 21 वर्ष की शादी औरंगाबाद बिहार निवासी संजीत कुमार पुत्र वीरेंद्र राम के साथ हुई थी । शादी के एक हफ्ते बाद ही ससुरालियों द्वारा दहेज को लेकर आशा कुमारी को प्रताड़ित किया जाने लगे। जिसकी सूचना मृतका द्वारा मोबाइल से मायके वालों को दी जाति रही । अंततः बीते 11 जुलाई को पति संजीत कुमार आशा कुमारी को लेकर शक्तिनगर आया और 14 जुलाई को लौट गया। पुनः संजीत कुमार 17 जुलाई को शक्तिनगर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंच पत्नी को फोन से बुलाया पत्नी आशा कुमारी परिजनों को जानकारी दे शक्तिनगर बस स्टैंड पहुंची, जहां से दोनों छत्तीसगढ़ सरगुजा जिले के रकसगंडा वाटरफॉल घुमाने ले गया , जहां सेल्फी लेने के बहाने हत्यारे पति ने पत्नी आशा कुमारी को गहरे जलप्रपात मैं धक्का दे कर डुबो दिया और वहां से अपने घर लौट गया। इधर शाम तक बेटी के न लौटने पर मां मीना देवी द्वारा बेटी के मोबाइल बंद होने पर दामाद को फोन लगाया तो उसने उसे शक्तिनगर बस स्टैंड छोड़ लौट आने की बात कही। पूर्व के विवाद और शंका से भरे परिजनों ने 20 जुलाई को पुलिस थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा को शिकायती पत्र दे बेटी की खोज करने की गुहार लगाई, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सारे डिटेल पुलिस ने खंगाले, जिसके बाद संजीत कुमार ने गुनाह कुबूल कर लिया और अंततः दहेज लोभी पति और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर रकसगंडा से मृतका के पर्स व आईडी कार्ड आदि बरामद कर लिया, वही स्थानीय छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से लाश बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।