Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

रेणुकूट। स्थानिय क्षेत्र में उस वक्त हडकंप मच गया जब लाकडाउन में तैनात सिपाहियों ने गस्त के दौरान पत्रकार अजीत कुशवाहा की बेरहमी से पिटाई कर दी। सूत्रों के माने तो पत्रकार अजीत कुशवाहा की दर्जी मार्केट के समीप (मगध) के नाम से दुकान है। समयानुसार शाम 6 बजे दुकान बंद करने का प्रशासन की तरफ से सभी को निर्देश दिया गया है। जिसको लेकर कुछ कथित सिपाहियों ने गस्त कर सभी को दुकान बंद करवाने को लेकर प्रेरित करना शुरू किया, जब पिड़ीत पत्रकार की दुकान पहुंच दुकान बंद करने को कहां तो उसी में सिपासियों व पिड़ीत के बीच तूं-तूं मै-मै हो गयी और सिपाहियों ने पीड़ित पत्रकार के उपर अपने डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे पीड़ित पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गये। और उनका इलाज स्थानिय अस्पताल में चल रहां है।

इस मामले से स्थानिय लोगो सहित कलमकारों ने इसकी नींदा की और सिपाहियों पर उचित कार्यवाही की मांग की।

वही CO पिपरी ने पत्रकारों के संघ बैठक कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।