Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। मंगलवार 7 जुलाई को दुद्धी बीआरसी में बागपत निवासी शिक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी के रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है।साथ ही शिक्षक की भी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी।उन्हें खांसी, बुखार व गले में खराश की शिकायत थी। मौके पर उपलब्ध लोगों ने तत्काल उसे घर लौट जाने के निर्देश दिए। खबर फैलते ही शिक्षकों में दहशत व्याप्त है। खबर लिखे जाने तक शिक्षक अपने घर बागपत जिले की ओर प्रस्थान कर चुका था। ज्ञातव्य है कि इस भीषण महामारी के दौर में शासन के आदेशानुसार सुदूर जनपदों से शिक्षक सोनभद्र के सभी इलाकों में ड्यूटी करने आ रहे हैं। इससे कोरोना के भयंकर रूप से फैलने का खतरा निरन्तर मंडरा रहा है।सोचने वाली बात ये कि जब स्कूलों में पढ़ाई पर रोक लगी है तो दूर दराज के शिक्षकों को क्यों बुलाया जा रहा है? इस सवाल का उत्तर समझ के परे है। इस बाबत एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि महानिदेशक का कड़ा आदेश है कि सभी शिक्षक स्कूलों पर जाएं। इसी वजह से सुदूर जनपदों व रेड जोन के शिक्षकों को भी ड्यूटी करने आना पड़ रहा है।ऐसे में कई गांवों में तो शिक्षकों के प्रवेश पर स्थानीय नागरिकों द्वारा रोक व अभद्रता की शिकायतें मिल रही हैं।शासन के इस तानाशाहीपूर्ण रवैये से क्षेत्र में रोष व्याप्त है।