78 total views , 1 views today

किशन पाण्डेय सोनभद्र

दुध्दी। जनपद में 7 दिसंबर को अटेवा अपने दिवंगत शहीद सिपाही स्व० रामाशीष सिंह की याद में शहादत दिवस मनाता है।इसी क्रम में ब्लॉक दुद्धी की इकाई द्वारा बीआरसी, दुद्धी परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।सबसे पहले वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन ने चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाया और पेंशन शहीद को याद करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियों को अवश्य मिलनी चाहिए। एनपीएस का भविष्य अंधकारमय है। एआरपी मनोज जायसवाल ने कहा कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो गई है।अब इसे पूरे भारत में एक साथ लागू करने की जरूरत है।ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने खराब मौसम और बारिश की परवाह न करते हुए भी आप सब कार्यक्रम में शिरकत किए इसके लिए हार्दिक आभार।पुरानी पेंशन की जंग तब तक जारी रहेगी जब तक लागू न हो जाए।इस अवसर पर कुलदीप चक्रवाल,राजेश कुमार,मुन्ना गुप्ता,अविनाश गुप्ता,परवेज,नागेश दूबे, गुणाकर पाण्डेय,बिहारी लाल,अजीत, नीरज पाण्डेय,बलवंत सिंह,रमेश आदि मौजूद थे।