Loading

सोनभद्र कार्यालय

दुध्दी। हमेशा शिक्षण तकनीकी के नए प्रयोगों से चर्चा में रहने वाले ब्लॉक दुद्धी के कंपोजिट स्कूल कादल का एआरपी श्री श्रवण कुमार द्वारा ई मेंटरिंग व अनुश्रवण किया गया।इसमें विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था पर चर्चा की गयी। साथ ही बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप, मोहल्ला क्लास, टेलीविजन पर प्रसारित शिक्षण गतिविधियों, और प्रेरणा साथी के सहयोग से किस प्रकार बच्चों को जोड़ा जाय पर विस्तार से चर्चा की गयी।एआरपी श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षण में किसी भी प्रकार के व्यवधान, दिक्कतें आने पर शिक्षक गण एआरपी से बेहिचक संपर्क कर सकते हैं।केआरपी श्री शैलेश मोहन ने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गयी है। बच्चों को निरन्तर व्हाट्सएप ग्रुप,दूरदर्शन, मोहल्ला क्लास आदि के माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रखा जा रहा है।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री राजबली सिंह,रीता कुमारी, अनीता मिश्रा, अभिषेक तिवारी, श्यामलाल और सीमा आदि ई मेंटरिंग से जुड़े।