Loading

सोनभद्र कार्यालय

दुद्धी। इंडियन बैंक / इलाहाबाद बैंक शाखा अमवार के नीचे और आस पास तीन बैंक मित्र शाखा का संचालन बेख़ौफ़ किया जा रहा है जी अवैध धन उगाही में जुटे हुए है। दूर दराज के ग्राम के नाम पर क़स्बे में संचालित हो रहे ऐसे बीसी पॉइंट पर भोले भाले आदिवासियों का जमकर शोषण हो रहा है, चर्चाओं में है कि बैंक कर्मियों से इनकी मिलीभगत है।बैंक कर्मी ग्रामीणों को मजबूर कर इन शाखाओं पर यह कह कर भेजते हैं कि केवाईसी व पासबुक प्रिंट नीचे होगा।जहां पहले से शिकार के तलाश में बैठे बैंक मित्र शाखा केंद्र के संचालक़ उन आदिवासी ग्रामीणों से केवाईसी के नाम 5 सौ और पासबुक प्रिंट करने के नाम पर 2 सौ रुपये की अवैध वसूली कर रहें है।वसूले के अवैध धन राशि का बंटवारा उन बैंक कर्मियों में भी कर रहें है जिनके निर्देशों पर भोले भाले आदिवासी बतौर शिकार इन तक पहुँचते है।