Loading

रामप्रवेश गुप्ता-(बीजपुर)

बीजपुर(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक ग्राम सभा मे एक 15 वर्षीया नाबालिक बालिका से दुराचार के आरोप में लगभग 20 वर्षीय युवक उमेश पुत्र राम प्रसाद निवासी महुली टोला रजमिलान को बीजपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर उसे धारा 376(3) , आई पी सी की धारा 506 व पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत चालान कर सम्बंधित न्यायालय में पेश किया। जहाँ से आरोपी के आरोप को संगीन देखते हुए जिला कारागार भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार पीड़ित नाबालिक बालिका के भाई ने मंगलवार की सायं स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव को लिखित प्रार्थनापत्र देकर अपने बहन के साथ आरोपी द्वारा किए गए दुराचार को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने प्रार्थनापत्र को गंभीरता से लेते हुए मु0 अ 0 संख्या 56/2020 के तहत उक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश धुरू कर दी थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर बीजपुर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को उस वक्त धर दबोचा जब वह कहीं भागने के फिराक में गांव के बाहर निकला हुआ था।