Loading

रामप्रवेश गुप्ता-(बीजपुर)

बीजपुर (सोनभद्र )। गुरुवार की सायं बीजपुर रेणुकूट मुख्य मार्ग स्थित जरहां के पौती पाथर के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक ट्रक का ड्राइवर व खलासी बुरी तरह से घायल होकर ट्रक में ही फस गए ।टक्कर की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों द्वारा तत्काल घटना की सूचना बीजपुर पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी द्वारा घायलों को बाहर निकालकर रिहंद परियोजना के धन्वंतरी चिकित्सालय पहुंचाया। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेनुकूट की तरफ से आने वाली ट्रक का ड्राइवर उक्त घटना से पहले पौती पाथर स्कूल के पास ही गाड़ी पर से अपना संतुलन खो चुका था जिसकी चपेट में आकर 22 वर्षीय मुस्तफ़ाक पुत्र सब्बीर का पैर फ्रैक्चर हो गया ।समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी।