Loading

सोनभद्र कार्यालय


दुद्धी। कस्बे में बीज व कीटनाशक की दुकानों पर आज दोपहर से शाम तक ताबड़तोड़ छापेमारी हुई जिसमें दो दुकाने सीज व कुछ कीटनाशकों के सेम्पल भी लिए गए छापेमारी की कार्यवाही जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने प्रसाशनिक व पुलिस टीम के साथ की।इस कार्यवाही की खबर फैलते ही कस्बे के तमाम बीज दुकानदारों ने शटर बन्द कर चलते बने वही कार्यवाही कि जद में एक दुकानदार आ भी गए ।जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान बीज भंडार से सम्बंधित अनिल कुमार की दो दुकाने सीज की गई है और सेम्पल भेज गया है।यह कार्यवाही जारी रहेगी बीज दुकानदारों द्वारा किसानों को गलत बीज बेचने की शिकायत मिल रही थी।वही बीज दुकानदारों की कार्यवाही से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।